दो दिवसीय कुँड़ुख़ प्रशिक्षण कार्यक्रम साल्ट लेक कोलकाता में हुआ सम्पन्न, तोलोंग सिकि लिपि बनी माध्यम
दिनांक- 26 से 27 जून 2024 तक दो दिवसीय कुँड़ुख़ प्रशिक्षण कार्यक्रम साल्ट लेक, कोलकाता के सिधु-कान्हु भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, आदिवासी विकास विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के बर्धमान, बीरभूम तथा हुगली जिले से कुल 28 उरांव प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कहानी- लेखन तथा वार्तालाप- लेखन पर जोर दिया गया था और वह भी तोलोंग सिकि के माध्यम से। कार्यक्रम का उद्घाटन मैडम लामा आइ ए एस के द्वारा किया गया और साथ में उपस्थित थे डायरेक्टर कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा