श्रद्धेय बाबा विजय उरांव के जन्मदिवस पर कुंड़ुख़ भाषा विभाग में साहित्य संगोष्ठी सम्पन्न
श्रद्धेय बाबा विजय उरांव को उनके जन्मदिवस पर उनकी जिया (आत्मा) को शत शत नमन। आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को आयोजित बाबा FC विजय उरांव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित साहित्य संगोष्ठी के लिए विश्वविद्यालय कुंड़ुख़ विभाग परिवार को डॉ नारायण उरांव की से हार्दिक आभार एवं बधाई।
इस अवसर में आप सबों के आमंत्रण पर मैं सशरीर उपस्थित नहीं हो सका, इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं और दूर से ही आप सभी आयोजकों की अनुमति से बाबा विजय उरांव की कृति के बारे में, चन्द शब्द के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।