गुमला जिला (झारखंड) के घाघरा प्रखंड के पुटो स्थिति तिलसिरी ग्राम में तैयार हो गया है कुड़ुख-अंग्रेजी स्कूल। स्कूल का निर्माण लिटीवीर फाउण्डेशन फॉर एज्युकेशन, एग्रीकल्चर, तिलसीरी, घाघरा द्वारा किया गया है। तिलसीरी गाँव में स्थिति इस स्कूल के लिए स्व. जहाँजिया ऊराँव, तिलसीरी के परिवार ने करीबन 8 एकड़ जमीन दान में दिया है। इसके अलावा भी स्कूल के पास के गैर मजुरवा जमीन स्कूल के लिए उपलब्ध है। जिसके लिए ग्राम सभा की अनुमति मिल गई है। स्कूल का परिदर्शन शिक्षा विभाग के द्वारा कर लिया गया है। लेकिन कोविड के कारण स्कूल चालू नहीं किया जा सका है।