कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि 'लिपि' शिक्षण केन्द्र, चक्रधरपुर का निरीक्षण
दिनांक 03-02-2022 को दिन वृहस्पतिवार को टाटा स्टील फाउन्डेशन, जमशेदपुर द्वारा संचालित कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि 'लिपि' शिक्षण केन्द्र, चक्रधरपुर का निरिक्षण किया गया। यह कुंड़ुख भाषा लिपि शिक्षण केन्द्र, टाटा स्टील फाउन्डेशन, जमशेदपुर की ओर से उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर के देखरेख में चलाया जाता है। इस अवसर पर टी सी एफ के पदाधिकारी एजूकेटिभ ऑफिसर श्री शिवशंकर कांडेयोंग, सहकर्मी श्री बिरेन तिउ, उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर के पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विशिष्ट व्यक्ति डॉ नारायण उरांव उपस्थित थे।