तोलोंग सिकि के युनिकोड विकास हेतु फॉनेटिक चार्ट अमेरिका भेजा जाएगा - डॉ उरावं
दिनांक 20.11.2022 दिन रविवार को अद्दी कुँड़ृख़ चाःला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा), राँची की मासिक बैठक अद्दी अखड़ा उप कार्यालय, चिरौन्दी, राँची में माननीय अघ्यक्ष श्री जिता उराँव की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुँड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि के विकास के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में जनजातीय एवं क्षंत्रीय भाषा चिभाग के शोधार्थी भी उपस्थित थे। शोधार्थियों द्वारा लिपि विकास के इतिहास की जानकारी की अपेक्षा की गई। इस विषय पर डॉ.
