धनबाद में महिलाओं का 'चिपको' आन्दोलन, कोयला खदान का विस्तार रोका
धनबाद:धनबाद में बीसीसीएल के पुटकी-बलिहारी एरिया में कोयला खदान विस्तार के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा पेड़ काटने पहुंची कंपनी की टीम को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। इलाके की सैकड़ों महिलाएं पेड़ों से चिपक गईं। उन्होंने साफ कह दिया कि एक भी पेड़ कटने नहीं दिया जाएगा। नतीजा यह कि कंपनी की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) ने पुटकी-बलिहारी एरिया में डीएवी अलकुसा स्कूल के सामने 25 हेक्टेयर भूमि एक प्राइवेट कंपनी एसटीजी एसोसिएट्स को ओपन कास्ट पैच वर्क के लिए अलॉट किया गया है। इस पैच से 3.15 लाख टन कोयले का उत्पादन होना है।