कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि सप्ताह दिवस समारोह सम्पन्न
दिनांक 12/02/2023 दिन रविवार को जिला गुमला के सिसई थाना परिसर के सामने अवस्थित केन्द्रीय सरना स्थल पर एक दिवसीय कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि सप्ताह दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में गुमला जिला के कुड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि लिपि के पठन पाठन से जुड़े छोटे-बडे़ विद्यालय एवं धुमकुड़िया के छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक सम्मिलित थे। समारोह का आरंभ शहीद लोहरा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर का बैनर तले परेड एवं जुलूस के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।