स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत का 233 वीं जयंती सह कुँड़ुख भाषा-लिपि दिवस समारोह का रोहतासगढ़ में संपन्न
रोहतासगढ़ 17 फरवरी, 2025: रोहतासगढ़ पंचायत अंतर्गत माधा में आदिवासी समाज में जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत जी का 233 वीं जयंती सह कुँड़ुख भाषा-लिपि दिवस मनाया गया। जिसमें रोहतास और कैमूर के तोलोंग सिकी के शिक्षकगण उपस्थित हुए और सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिए। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मनोज उरांव ने किया और उन्होंने अध्यक्षता करते हुए बताया कि बहुत हमें गर्व होता है कि हम आदिवासी समाज में हमने जन्म लिया और हमारे आदिवासी समाज में बहुत सारे आदिवासी महापुरुष और आदिवासी वीरांगनाएं पैदा हुई जो काबिले तारीफ है। हमें और पूरे राष्ट्र के लोगों को भी गौरन्वित होना चाहिए। इस
