अगहन पड़हा जतरा
यह विडियो दिनांक 17 नवम्बर 2022 दिन गुरूवार को सम्पन्न ''अगहन पड्हा जतरा, सिलमटोंगरी'' ग्राम : बुड्का, थाना : सिसई, जिला : गुमला (झारखण्ड) का है।
कहा जाता है यह पड़हा जतरा पूर्व में इसी सिलमटोंगरी स्थान में लगता रहा था। परन्तु वर्षों पूर्व यहां के जतरा के दिन एक अनहोनी घटना घटी। उस दिन जतरा झंडा दैवी कृपा से उड़कर जैरा टोंगरी पंहूच गया; और उस दिन के बाद लगातार वहां जतरा लगता आ रहा था।